द कश्मीर फाइल्स की रिलीज के दो हफ्ते बाद अनुपमा एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) ने इस पर उठ रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अहम रोल अदा किया है और मदालसा (Madalsha Sharma) उनकी बहू हैं। इस फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर मदालसा शर्मा से जब सवाल-जवाब किया गया तो वह इसके बचाव में नजर आईं लेकिन फिल्म की कहानी और कलाकारों पर उन्होंने अपनी बात सामने रखी है।
इसे भी पढ़ें – कंगना रनौत बोली, अच्छी फिल्म भी देख लिया करो
Madalsha Sharma – अनुपमा में काव्या वनराज शाह का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा ने अभी तक द कश्मीर फाइल्स नहीं देखी है। बॉलीवुड लाइफ को दिए गए इंटरव्यू में मदालसा शर्मा ने कहा है, ‘मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है क्योंकि मैं हर दिन शूटिंग कर रही हैं। मुझे पता है कि यह फिल्म किस बारे में है। फिल्म को लेकर जो नकारात्मकता फैलाई जा रही है, उस पर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी। मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि इसे बड़ी खूबसूरती से बनाया गया है और इससे लोगों को काफी जानकारी मिलेगी। फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है।’
इसे भी पढ़ें – रानी मुखर्जी ने फॅमिली के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे
बॉक्स ऑफिस पर आए दिन द कश्मीर फाइल्स रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। मिथुन चक्रवर्ती के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ने अहम रोल निभाया है। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो चुके हैं। अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। 13वें दिन यकीनन फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।