नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को (Loudspeaker Permission) रामलीला और दुर्गा पूजा समारोहों के दौरान आधी रात तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की विशेष छूट दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जानकारी दी गई है।दिल्ली में अभी तक रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत है। यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लव कुश रामलीला समिति के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के एक दिन बाद आई है। कमेटी ने लाउडस्पीकर बजाने के समय को बढ़ाने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दिल्ली-एनसीआर में सभी पटाखों पर प्रतिबंध

सीएम अरविंद केजरीवाल की मंजूरी के बाद अब दिल्ली के लोग रात बजे तक नहीं, अब रात बजे तक लाउडस्पीकर बजा सकेंगे। सीएमओ के बयान में कहा गया है कि रामलीला आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से आवासीय क्षेत्रों में शोर के स्तर का उल्लंघन न हो।

इसे भी पढ़ें – साउथ दिल्ली में युवक को ब्रेजा गाड़ी के बोनट पर लिटाकर पीटा, एम्स में भर्ती

Loudspeaker Permission – लव कुश रामलीला समिति के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन रात 12 बजे तक कर सकते हैं। इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी।

Share.
Exit mobile version