भोपाल/ मथुरा : केशव धाम में आयोजित भागवत कथा के समापन समारोह में (why not Krishna in Mathura) शामिल होने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव वृंदावन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भगवान राम अयोध्या में अपने मंदिर में मुस्कुरा रहे हैं, तो अगर भगवान कृष्ण भी मुस्कुराएं तो क्या गलत है.
आपको बता दें कि इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि “यह भी आनंद का स्रोत होना चाहिए। ध्वनि चारों दिशाओं से आ रही है।” किसी का नाम लिए बिना यादव ने कहा, “जो बहरे हैं वे अपने कान ठीक कर लें, जिनकी आंखों में समस्या है वे साफ़ देख लें। हम ज़्यादा दूर नहीं हैं”
why not Krishna in Mathura – गौरतलब है कि मथुरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद-श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रही है। हिंदू पक्ष शाही ईदगाह मस्जिद को गिराकर जमीन पर कब्ज़ा करने की मांग कर रहा है, जबकि मुस्लिम पक्ष 1968 के समझौते और 1991 के उपासना स्थल अधिनियम का हवाला देते हुए मस्जिद की कानूनी वैधता का दावा कर रहा है