शराब के शौकिनों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है, दरअसल पंजाब में कई शराब के ठेके सील कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि, पंजाब में 31 मार्च बाद नए ठेके अलॉट कर दिए गए हैं। इसी बीच (liquor contracts sealed) अमृतसर में शराब के ठेकों से जुड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, आर.के. इंटरप्राइजेज के शराब के ठेकों को सील किया गया है।
बताया जा रहा है कि, आर.के. इंटरप्राइजेज ने न्यू अमृतसर और रंजीत एवेन्यु में शराब के ठेके लिए थे, लेकिन आबकारी विभाग ने इन्हें 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है। इस मुद्दे को लेकर आर.के. इंटरप्राइजेज का बयान भी सामने आया है। उन्होंने आबकारी विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी उन्हें दोगुने दाम पर शराब बेचने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने जब शराब के नए ठेके लिए थे तब से लेकर अब तक रजिस्टर पूरा रिकार्ड रखा है। आबकारी विभाग द्वारा निरीक्षक करके इस पर सिग्नेचर भी किए गए।
liquor contracts sealed – प्रेस वार्ता के दौरान आर.के. इंटरप्राइजेज ने आगे कहा कि, उन्होंने फर्मों पर ठेके पर 50-50 करोड़ रुपए खर्च करके लिया है। पंजाब में करीब 200 ग्रुप है। ठेकों पर शराब हम सरकार द्वारा तय किए गए रेट पर दे रहे है। ऐसे में शराब को ठेको को सील करना ठीक नहीं है। उन्होंने इसके चलते पंजाब सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।