राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को दुनिया ने तब जाना जब उसे आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में RR की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद गुजरात टाइटंस के (Laxman saw Vaibhav crying) खिलाफ तूफानी शतक ठोककर उसने दिग्गज क्रिकेटरों का अपना दीवाना बना दिया. RR के इस सलामी बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वैभव को आईपीएल में कैसे चुना गया, इसके पीछे एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का बहुत बड़ा योगदान है. सबसे पहले लक्ष्मण ने बिहार के इस खिलाड़ी की प्रतिभा को पहचाना था.
इसे भी पढ़ें – हमलोग कौन-सा मर रहे हैं… पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ उगला जहर
वैभव सूर्यवंशी की वीवीएस लक्ष्मण से मुलाकात BCCI के अंडर-19 वन डे चैलेंजर टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. वैभव को बिहार के एक जिला टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद इस बड़े मैदान पर मौका मिला. इस दौरान लक्ष्मण ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 सीरीज के लिए चुना. लेकिन इंडिया बी के लिए खेले गए एक मैच में वैभव 36 रन पर आउट हो गए और ड्रेसिंग रूम में जाकर रोने लगे थे.
Laxman saw Vaibhav crying – वैभव के कोच मनीष ओझा ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था कि एक मैच में वैभव 36 रन पर आउट हो गए थे. इस पर वह ड्रेसिंग रूम में रोने लगे. जब लक्ष्मण ने यह देखा, तो वह वैभव के पास गए और कहा था, “हम सिर्फ रन नहीं देखते, हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो लंबे समय तक कमाल करें.” लक्ष्मण ने वैभव की क्षमता को बहुत जल्दी पहचान लिया था, बीसीसीआई ने भी उनका समर्थन किया है.