लातूर : महाराष्ट्र के लातूर जिले में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की एक प्रोफेसर को कुछ छात्रों से अपने घर के काम कराकर उनका कथित तौर पर उत्पीड़न करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को (Latur ITI Professor Suspended) यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें – संघ के प्रांत प्रचारकों की वार्षिक बैठक 12 जुलाई से रांची में, भागवत होंगे शामिल
औसा में आईटीआई की प्राचार्य इंदिरा रणभिदकर ने बताया कि प्रोफेसर मनीषा खानापुरे को तीन छात्रों का उत्पीड़न करने के मामले में दो जुलाई को निलंबत कर दिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परषद के सदस्यों ने पिछले सप्ताह उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया था कि प्रोफेसर ने छात्रों को कम अंक देने की धमकी देकर उनसे घर के काम कराए और शौचालय आदि की सफाई कराई।
इसे भी पढ़ें – पुराने वीडियो डाल कर रेलकर्मियों को हतोत्साहित करना चाहता है विपक्ष : वैष्णव
Latur ITI Professor Suspended – एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें छात्रों को कथित रूप से प्रोफेसर के घर पर कचरा साफ करते हुए देखा जा सकता है। प्राचार्या ने कहा कि इस मामले में तीन सदस्यों की जांच समिति बनाई गई थी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर को निलंबित किया गया।