पंजाब के मोहाली में इमिग्रेशन कंपनियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस ने मोहाली में कुल 201 इमिग्रेशन कंपनियों पर दबिश दी है (large action on immigration companies) तथा चेकिंग की है। वहीं जांच दौरान तीन कंपनियां बिना किसी लाइसेंस के चलती पाई गई, जिनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं इस दौरान अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी इस तरीके से चलाई जाने वाली इमीग्रेशन को बख्शा नहीं जाएगा।
इसे भी पढ़ें – पंजाब की बसों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए जरूरी खबर, हुआ नया ऐलान
large action on immigration companies – बता दें कि अमरीका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के बाद राज्य में इमीग्रेशन कंपनियां निशाने पर हैं तथा एक के बाद एक इमीग्रेशन कंपनी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही हैं। इस बारे जानकारी देते एस.पी. सिटी हरवीर सिंह अटवाल और एस.पी. रूरल मनप्रीत सिंह ने बताया कि भारतीयों के डिपोर्ट होने के बाद पूरे जिले में चैकिंग अभियान चलाया गया है, जिसके तहत आज 201 कंपनियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रिचमंड कंसल्टैंट फेज 3 बी 2 पर एक्शन हुआ है। जबकि थाना फेज 1 में दीपक कुमार निवासाी जैतो व विक्रम सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।