जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार को लैंडस्लाइड हुई. अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास लैंडस्लाइड की घटना हुई, जिसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, ताकि लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी (5 devotees killed 14 injured) वजह से त्रिकूटा की पहाड़ी पर भूस्खलन की यह घटना हुई है.

इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल, बहे घर, रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा…

बता दें कि जम्मू संभाग में भारी बारिश के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. 24 से अधिक घर एवं पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जम्मू में लगभग सभी जलाशय खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं, जिससे शहर और अन्य स्थानों पर कई निचले इलाकों व सड़कों पर जलभराव हो गया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू संभाग के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है. वह स्वयं स्थिति पर नजर रखने के लिए श्रीनगर से अगली उपलब्ध उड़ान से जम्मू आएंगे.

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान की जमीन से Jaish-e-Mohammed की नई चाल का खुलासा, भारत के खिलाफ 3.91 अरब की साजिश

5 devotees killed 14 injured – जम्मू संभाग के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात रोक दिया गया है, जबकि कई पहाड़ी सड़कें लैंडस्लाइड या अचानक आई बाढ़ के कारण अवरुद्ध या क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बारिश को देखते हुए एहतियात के तौर पर माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा भी रोक दी गई है. अलग-अलग घटनाओं में गंदोह में दो और ठाठरी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 घर और चार पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Share.
Exit mobile version