• AQI 600 के पार

नई दिल्ली। प्रदूषण को लेकर भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक खबर सामने आ रही है। बता दें कि पाकिस्तान के शहर लाहौर विश्व मे सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर है।

बता दें कि यूएस AQI की ओर से जारी किए गए आंकड़ो में लाहौर को दुनिया का सबसे दूषित शहर बताया गया है। कल यानी बुधवार को वहां का AQI 600 के पार पहुंच गया। इसके साथ ही पाकिस्तान का करांची पांचवे स्थान पर है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने समा टीकी के हवाले से कई जगहों के वायु गुणवत्ता सूचकांक को बताया। जिसमें लाहौर के गुलबर्ग में एयर क्वालिटी 681 रायविंड में 626, अनारकली मार्केट में 541 और मॉडल टाउन में 532 दर्ज की गई। वहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में धुंध वहां के अधिकारियों के लिए संकट का कारण बन रही है।

Exit mobile version