
मंदिर दीवार में बनाया गया सुराख।
–
लाडवा। रादौर मार्ग पर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर की दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर फॉरेंसिक टीम से सैंपल एकत्रित कराए। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। चोरी गए गहनों की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत में मंदिर के पुजारी हरिराम ने बताया कि मंगलवार सुबह उठकर देखा तो मंदिर के एक कमरे की दीवार में सुराख था। वहीं कमरे में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था। जांच करने पर पाया तो पेटी से चोरों ने करीब 25 लाख रुपये के माता को पहनाए जाने वाले सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। इसमें करीब 13 तोले सोने का मुकुट, एक सोने का टीका, एक सोने की नथ के अलावा करीब डेढ़ किलो चांदी से बना बड़ा हार, बड़े कुंडल, चांदी का छत्र, चांदी की ज्योत, चांदी के बड़े झुमके शामिल हैं। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। मौके से सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी फिंगर प्रिंट भी उठाए हैं। साथ ही पुलिस की टीम मंदिर और आसपास से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।