
सांकेतिक तस्वीर पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
कुरुक्षेत्र के झांसा क्षेत्र में नरवाना ब्रांच नहर से एक नर कंकाल बरामद हुआ। इस कंकाल का सिर और पैर गायब है। सूचना पाकर थाना झांसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक नरवाना ब्रांच नहर में साफ-सफाई का काम चल रहा है। झांसा में पोकलेन मशीन से नहर में सफाई का काम चल रहा है। नहर में सफाई करते हुए मशीन ने कबाड़ बाहर निकाला तो कबाड़ के साथ कंकाल भी निकल आया। कबाड़ के बीच हड्डियां देखकर मजदूर घबरा गए। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लेकर उसकी पड़ताल शुरू की। नर कंकाल होने की पुष्टि होने उसे पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला कि यह कंकाल किसी पुरुष है। कंकाल पर स्लेटी कलर की जींस की पेंट है। पेंट में बेल्ट भी लगी हुई है।
आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम
थाना झांसा में कार्यरत एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कंकाल की पहचान नहीं हो पाई है। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। डीएनए और डायटम की जांच के लिए हड्डी का सैंपल लिया जाएगा ताकि किसी के दावा करने पर डीएनए टेस्ट से शव की शिनाख्त हो सके।