अगर आप भी हर रोज अखबार पढ़ते हैं तो आपने भी Newspaper के पन्नों के नीचे 4 Colorful Dots या कोई डिजाइन बनी देखी ही होगी. यह रोज छपी होती है और खास बात ये है कि हर रोज ये डॉट एक ही रंग के होते हैं. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर अखबार प्रिंटिंग के समय इन डॉट को क्यों बनाया जाता है, नहीं. तो आईए आज हम आपको बताते हैं कि ये चार रंग डॉट Newspaper में क्यों छापे जाते हैं.
Newspaper की प्रिंटिंग की जानकारी देते हैं ये चार रंग के डॉट
दरअसल ये चार रंग के डॉट हमें अखबार की प्रिंटिंग के बारे में बताते हैं कि अखबार को किस प्रिंटिंग के जरिए छापा गया है. ये खास तरह की प्रिटिंग होती है, जिसे CMYK प्रिंटिंग कहा जाता है. इसका फुल फॉर्म होता है- C यानी Cyan (हल्का आसमानी), M यानी Magenta (मजेंटा), Y यानी Yellow (पीला) और K यानी Key (काला).
दरअसल, किसी भी इमेज को प्रिंट करते समय इन चार रंगों की प्लेटों को एक पेज पर अलग-अलग करके रखा जाता है. अगर छपाई के समय तस्वीरें धूंधली हो रही हैं, तो इसका मतलब होता है कि ये प्लेट्स सही से नहीं लगाई गई हैं, जिसे प्रिंटर आसानी से पकड़ लेता है. इसीलिए CMYK को (Registration Marks Or Printers Marker) कहा जाता है.
इन चार रंगों से प्राप्त हो सकता है कोई भी रंग
बतां दें कि इन चार रंगों को प्रिंटिंग के लिए इसलिए इस्तेमाल किया जाता है. इन चार रंगों के सही अनुपात को जोड़कर किसी भी रंग को प्राप्त किया जा सकता है. आज हम अखबारों में जो रंगीन चित्र देखते हैं. उन्हें इसी प्रिंटिंग प्रक्रिया के माध्यम से छापा जाता है.
इसे भी पढ़ें – स्वस्थ लिवर से ही रहेगा शरीर स्वस्थ, अलकोहल से दूरी जरुरी