बिहार के पटना में पॉलिटेक्निक की एक छात्रा का अपहरण हो गया था. पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. उसकी कार से (kidnapping and forced marriage plan failed) एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ एक्शन जारी है. मामला बेऊर थाना क्षेत्र का है.
किडनैपिंग मामले में पुलिस ने छात्रा को अगवा करने वाले युवक मुकुंद कुमार उर्फ मुकेश कुमार, विशुनपुर पकड़ी (बेऊर) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया- आरोपी युवक मुकेश पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था. उससे शादी करना चाहता था. इसीलिए छात्रा का 7 दिन पहले अपहरण किया. यहां तक कि शादी की तैयारी भी आरोपी ने पूरी कर ली थी. मगर दूल्हा बनने से पहले ही वो गिरफ्तार हो गया.
kidnapping and forced marriage plan failed – पुलिस के अनुसार, 4 अक्टूबर की शाम 15 साल की पॉलिटेक्निक छात्रा घर से सामान लेने निकली थी. उसी दौरान मुकेश कुमार ने कार से उसे अगवा कर लिया था. बाद में वो पीड़िता को हाजीपुर और अन्य जगह पर ले गया. आरोप है कि उसने छात्रा को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका वीडियो भी बनाया.