नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देश भर में सामूहिक उपवास कर रहे हैं। आप नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी एक दिन का सामूहिक उपवास कर रहे हैं। सामूहिक उपवास के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को गहरी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। अगर एक (Kejriwal’s Arrest Is A Conspiracy) होम गार्ड और सिविल डिफेंस वालंटियर को पढ़ने के लिए दे दिया जाए तो वो भी तीन घंटे में बता देंगे कि फर्जी मुकदमा है।
इसे भी पढ़ें – अपने काम के दम पर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़े बीजेपी -आतिशी
Kejriwal’s Arrest Is A Conspiracy – संजय सिंह ने कहा, मैं गहरी साजिश इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि सीबीआई और ईडी ने 456 गवाह बनाए हैं और 50 हजार पन्नों की चार्जशीट में चार बार अरविंद केजरीवाल का नाम लिया। आप सांसद संजय सिंह ने कहा, जंतर-मंतर की ऐतिहासिक धरती से मैं कहना चाहता हूं केजरीवाल इमानदार थे, इमानदार हैं और इमानदार रहेंगे।अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे,मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे।शराब घोटाला भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
इसे भी पढ़ें – क्या जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, जमानत याचिका पर सुनवाई आज
सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा का तो काम हो गया है, चोरी भी और सीनाजोरी भी। पूंजीपतियों का 15 लाख करोड़ माफ कर दिया। नोटबंदी का घोटाला किया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को छिपा दिया, जिसने एक एक भ्रष्टाचारी को चुन-चुनकर, माला पहनाकर अपने साथ मिला लिया वो भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है। मोदी जी की गारंटी है, उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे। सबको चुन चुन कर भाजपा में शामिल करेंगे।