दिल्ली : राजधानी के दरियापुर गांव में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejriwal Got Emotional) ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान एक ऐसा भी क्षण आया जब वह मंच पर मनीष सिसोदिया का नाम लेकर रो पड़े। जब वह मनीष सिसोदिया की शिक्षा क्रांति के बारे में बता रहे थे तब उनका गला रुंध गया था और आंखें लाल हो गईं थीं। हालांकि उन्होंने खुद को संभालते हुए पानी पिया और आगे बोलना शुरू किया।

इसे भी पढ़ें – बोतलबंद पानी की अवैध फैक्ट्री पकड़ी, सिग्नेचर ब्रांड का 36,000 लीटर पानी जब्त

बवाना के दरियापुर कलां गांव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के तहत दिल्ली में 35 वें स्कूल का लोकार्पण किया। इस मौके मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज मनीष जी की बहुत याद आ रही है। ये उनका सपना था।

इसे भी पढ़ें – सरिता विहार फ्लाईओवर 50 दिन के लिए रहेगा बंद, मरम्मत और विस्तार का काम होगा

Kejriwal Got Emotional – उनको जेल में इसलिए डाला गया है कि उन्होंने अच्छे स्कूल बनाए। अगर वो अच्छे स्कूल नहीं बनाते तो वे जेल में नहीं होते। उन्होंने कहा कि ये लोग शिक्षा क्रांति को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

Share.
Exit mobile version