Karnal: Elder brother beat younger with stick, death

घटना की जानकारी देता मृतक अश्वनी का छोटा भाई विक्की। पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी।


हरियाणा के करनाल के रामनगर में बड़े ने छोटे भाई को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से आरोपी बड़ा भाई फरार है। पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सबसे छोटे भाई को सौंप दिया है।

रामनगर पुलिस के मुताबिक वीरवार की शाम सात बजे दो भाइयों के बीच में झगड़े और मारपीट की सूचना मिली थी। जांच के दौरान पता चला कि रामनगर निवासी बड़े भाई दीपक ने कमरे में बैठे छोटे भाई अश्वनी (27) पर लाठी से ताबड़तोड़ वार किए। अश्वनी लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पड़ोसियाें से पूछताछ में पता चला कि दीपक और अश्वनी में वीरवार की सुबह से ही किसी बात पर झगड़ा चल रहा था। झगड़ा की वजह पता नहीं चल सकी है। पड़ोसियों ने कहा कि दोनों भाई नशे के आदी थे और आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। हमला करने के बाद से बड़ा भाई दीपक फरार चल रहा है। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान अश्वनी की मौत हो गई।

पड़ोसी विक्रम ने बताया कि दोनों भाई कपड़े के पर्स बनाने का काम करते थे। आभूषण खरीदने पर रखने के लिए सुनारों की ओर से दिए जाने वाले पर्स बनाते थे। मां छल्लो देवी की शिकायत पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

नशे की लत के कारण दोनों का हो चुका है तलाक

हत्यारोपी दीपक और मृतक अश्वनी के सबसे छोटे विक्की ने बताया कि वारदात के वक्त वह काम पर गया था। पड़ोसियों की कॉल पर जब घर आया तो भीड़ लगी थी और उससे बड़ा भाई अश्वनी घायल पड़ा था। उसने बताया कि उनके सबसे बड़े भाई की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। भाई दीपक और अश्विनी का नशे की लत के कारण तलाक हो चुका है। अश्वनी शराब पीने का आदी था और हमले के वक्त उसने शराब पी रखी थी। बड़ा भाई दीपक भांग के नशे का आदी है।

 

अश्वनी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है आरोपी दीपक की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – संदीप कुमार, जांच अधिकारी, थाना रामनगर।

Share.
Exit mobile version