
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के करनाल में मंदिर में शादी करने के बाद प्रेमी युगल के लापता होने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। प्रेमी युगल रविवार को थाने पहुंचा और पुलिस से बयान में कहा कि उनको कोई उठाकर नहीं ले गया था, बल्कि वह अपनी मनमर्जी से लड़की के मायके वालों के घर चले गए थे। प्रेमी युगल परिवार के साथ ही रह रहा था। बता दें कि इस मामले में युवक के परिजनों ने लड़की के मायके वालों पर प्रेमी युगल से मारपीट और जबरन उठाकर ले जाने का आरोप लगाया था।
बताते है कि अंबाला के रायवाली निवासी युवक का करीब पांच साल से पंचकूला के नया गांव निवासी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पिछले कई महीनों से प्रेमी-युगल शादी करने की योजना बना रहा था, मगर युवती के परिजन खिलाफ थे। वह अपनी बेटी की शादी युवक से नहीं करना चाहते थे।
दोनों ने करनाल स्थित एक मंदिर में 31 अगस्त को शादी कर ली। युवक के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद दोनों इंद्री के वार्ड नंबर-12 में अपनी मासी के पास रहने लगे। लड़के के परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि युवती के परिजनों को शादी करने की जानकारी मिली तो वह इंद्री पहुंच गए थे।
परिजनों ने प्रेमी-युगल को बेरहमी से पीटा और उसके बाद दोनों को उठाकर ले गए। करीब तीन दिन से प्रेमी-युगल लापता था। रविवार को प्रेमी युगल थाने में पहुंचा और पुलिस से बयान में कहा कि वह खुद की मर्जी से लड़की के मायके वालों के साथ गए थे और पंचकूला में ही रहने लगे। इधर पुलिस प्रेमी युगल को तलाशती रही।
शादी करने के बाद प्रेमी युगल अपनी मर्जी से लड़की के मायके वालों के घर पंचकूला में ही रहने लगा था। प्रेमी युगल थाने में पहुंच गया। जिसके बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। -एसएचओ, थाना इंद्री।