नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सर्दियों से पहले प्रदेश में बढ़ने वाले प्रदूषण पर रोकथाम के लिए सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी में पटाखों बनाने, बिक्री और भंडारण (Kapil Mishra On Kejriwal) करने के साथ-साथ इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद सत्ता और विपक्ष के नेता में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। अब बीजेपी के के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार एक बार फिर दिवाली पर बैन लगाने की कोशिश की है।
इसे भी पढ़ें – बिल्डर पर करोड़ों का कर्जा हुआ तो चलवा दी घर पर गोली
आखिर हर साल पटाखों पर बैन क्यों लगाया जाता है। दिल्ली के व्यापारियों और दिवाली मनाने वाले लोगों को ग्रीन पटाखे से भी वंचित किया है।उन्होंने आगे कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर फैसले ले रही है। दिवाली पर ग्रीन पटाखे पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए, क्योंकि ग्रीन पटाखे का प्रदूषण से कुछ लेना देना नहीं हैं। जबकि दिल्ली सरकार पराल के प्रदूषण को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है, लेकिन दिवाली आते ही ग्रीन पटाखे पर जरूर बैन लग जाता है।
इसे भी पढ़ें – तीर्थयात्रा योजना : दिल्ली से 76वीं ट्रेन रामेश्वरम्-मदुरै के लिए रवाना
Kapil Mishra On Kejriwal – हर वर्ष दीपावली के आसपास प्रदूषण इसलिए बढ़ जाता है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम रहती है। सार्वजनिक यातायात सुलभ न होने से लोग निजी वाहनों का उपयोग करते हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष में केजरीवाल सरकार एक भी बस नहीं खरीद पाई। हाल ही में जो इलेक्ट्रिक बसें आई हैं, वह केंद्र सरकार ने दिल्ली को दी हैं। सड़कों की मरम्मत जी-20 के दौरान केंद्र सरकार ने की है, लेकिन अभी भी सड़कों का बुरा हाल है।