कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा (Kanpur Violence Matter) के पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे, जल्द ही इसका खुलासा होने वाला है। कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात समेत चार आरोपियों की पुलिस को 72 घंटे की रिमांड मिल चुकी है। गुरुवार को पुलिस ने हयात समेत चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके अदालत से उनकी रिमांड मांगी थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने  चारोंआरोपियों की पुलिस को 72 घंटे के लिए रिमांड पर देने का आदेश दे दिया।

इसे भी पढ़ें – सपा MLC लाल बिहारी यादव के खिलाफ केस दर्ज, भगवान शिव पर की अमर्यादित टिप्पणी

पुलिस अब चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर कानपुर हिंसा को लेकर पूछताछ करेगी। पूछताछ में आरोपी हिंसा को लेकर किए गए षड्यंत्रों को उगल सकते हैं। बतादें कि कानपुर हिंसा में पांच जून को आरोपित जफर हयात को तीन साथियों समेत रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

इसे भी पढ़ें – रामपुर उपचुनाव में बैकफुट पर आयी कांग्रेस, नवाब काजिम ने किया भाजपा का समर्थन

Kanpur Violence Matter – लखनऊ से गिरफ्तार किए गए जफर हयात और उसके साथियों को कड़ी सुरक्षा घेरे में कानपुर लाया गया। जफर और साथियों से पूछताछ के बाद कड़ी चौकसी में कचहरी लाया गया था। कचहरी के आसपास घेराबंदी की गई थी। इस दौरान आसपास की सड़कें तक छावनी में तब्दील हो गई। नई सड़क में भी भारी फोर्स लगाया गया था। न्यायालय में पेश करने के बाद सभी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था।

Share.
Exit mobile version