दिल्ली के कंझावला केस (Kanjhawala Case) की पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, उसके प्राइवेट पार्ट पर कोई भी इंजरी नहीं है। पीड़िता के जींस, स्वाब को सुरक्षित रखा गया है। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में चोट के निशान है। इस कारण काफी ज्यादा खून बह गया है। ऐसा लग रहा है कि सभी चोटें वाहन दुर्घटना और घसीटने से लगी है। रिपोर्ट इंगित करती है कि यौन हमले का कोई चोट नहीं है।
इसे भी पढ़ें – कंझावला हादसे के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी – अरविन्द केजरीवाल
उन्होंने बताया कि युवती के साथ बलात्कार जैसी वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है। विस्तृत रिपोर्ट कुछ समय बाद सामने आएगी,जिसमें कई अन्य बातें साफ हो सकेंगी। पुलिस की जांच और पूछताछ लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से मृतका का शव को लेकर परिजन निकल चुके हैं और कुछ ही देर बाद शव को पैतृक निवास करण विहार लाया जाएगा।
Kanjhawala Case – हादसे से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि हादसे के वक्त मृतका के साथ उसकी सहेली भी थी। स्कूटी को कार के टक्कर मारते ही वह सड़क पर गिर गई, जिसे मामूली चोट आई। लेकिन मृतका के कपड़े और उसका पैर गाड़ी में फंस गया और ड्राइवर आरोपी दीपक खन्ना उसे करीब 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए आगे बढ़ाता रहा, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें – कंझावला हादसे पर उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘मेरा सिर शर्म से झुक गया है’’
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब स्कूटी और कार की टक्कर हुई तो मृतका कार वाली तरफ गिरी। जबकि, सहेली दूसरी तरफ। एक्सीडेंट के बाद उसकी सहेली अपने घर चली गई। पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी तो उसे होटल में युवती का नाम मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सहेली ने बताया कि वो एक साथ होटल में थे। जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई, जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। सहेली ने बताया कि हादसे में गलती कार सवारों की थी। जबकि, आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई। फिलहाल पुलिस दोनों तरफ के बयानों की तस्दीक कर रही है।


