बठिंडा : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में मुख्य मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है कि वह इस घटना को अंजाम देने के बाद विदेश भाग गया है। वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में साथ देने वाले दो अन्य लोगों को भी नामजद किया है। इस तरह से इस केस में अब तक (Kamal Kaur bhabhi murder case) पांच लोगों को नामजद किया जा चुका है।
बठिंडा की एस.एस.पी. अमनीत कौडल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी अमृतपाल सिंह मेहरों पहले से बनी योजना के मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट से संयुक्त अरब अमीरात की फ्लाइट के जरिए विदेश भागने में सफल हो गया है। हत्याकांड वाले दिन ही नौ बजे के करीब उसने अमृतसर से अमीरात के लिए फ्लाइट पकड़ ली थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि घटना के दौरान अमृतपाल सिंह खुद भी घटनास्थल पर मौजूद था।
Kamal Kaur bhabhi murder case – इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एस.एस.पी. कौंडल ने आगे बताया कि अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि अमृतपाल सिंह मेहरों और उसके साथी पिछले तीन महीनों से इस हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पांचों आरोपियों ने मिलकर साजिश को अंजाम देने के लिए पिछले लंबे समय से काम किया। इसके लिए वह कई बार लुधियाना और कमल भाभी के घर गए। योजना को अंतिम रूप देकर ये सभी आरोपी मोगा से लुधियाना पहुंचे और कारों का प्रमोशन करने के बहाने कंचन तिवारी उर्फ कमल भाभी को बठिंडा ले आए, जहां उन्होंने उसकी कार की मरम्मत भी करवाई और उसे कुछ पैसे भी दिए।