दिल्ली के कालिंदी कुंज चौराहे को अब रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने वाली है. इस समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक फ्लाईओवर और एक इंटरचेंज बनाने का प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत डीपीआर बनाने के लिए एनएचएआई ने कंसलटेंट नियुक्त कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. प्रोजेक्ट तैयार होने पर कालिंदी कुंज के रास्ते दक्षिण दिल्ली, (Kalindi Kunj’s Jam) नोएडा और फरीदाबाद के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा.
Kalindi Kunj’s Jam – एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी ने कालिंदी कुंज ब्रिज पर घंटों लगने वाले जाम की समस्या का आंकलन करते हुए एक अध्ययन कराया था. इसमें पाया गया कि कालिंदी कुंज चौराहे पर दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा का ट्रैफिक मिलता है. इसकी वजह से ट्रैफिक बाधित होता है और दोनों तरफ लंबा जाम लगता है. खासतौर पर सुबह और शाम को यह स्थिति रोज ही बनती थी.