बिहार का एक ऐसा सांसद जिसने अपने दम पर गोपालगंज के रमजीता नामक गांव से निकलकर ऐसी छवि बनाई, जिसे पूरी दुनिया रॉबिन हुड के नाम से जानती थी. एक ऐसा सांसद इसके बारे में (Kali Pandey) कहा जाता है कि 1987 में आई फिल्म प्रतिघात उसी के ऊपर आधारित थी. एक ऐसा सांसद जिसे खुद बाहुबली शहाबुद्दीन अपना गुरु मानता था.
Kali Pandey – दरअसल, गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में स्थित रमजीता गांव 28 अक्टूबर 1946 में जन्म लेने वाले काली प्रसाद पांडे अब इस दुनिया में नहीं है. 22 अगस्त की रात नयी दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका निधन हो गया. वो लंबे वक्त से बीमार थे. लेकिन काली पांडे के चले जाने के बाद उनकी बहुत सारी कहानी अब लोगों की जुबान पर है. ऐसा कहा जाता है कि चाहे गोपालगंज हो या फिर दिल्ली का दरबार, काली पांडे के दरवाजे पर जो भी गया, वहां से खाली हाथ नहीं लौटा.