
कैथल में ईडी की रेड
– फोटो : अमर उजाला
कैथल के चीका में शुक्रवार को व्यापारी छज्जू राम के प्रतिष्ठानों पर ईडी की छापेमारी का मामले में टीमें देर रात करीब साढ़े 11 बजे चंडीगढ़ वापस लौटी। इस दौरान यह टीमें कुछ दस्तावेज भी साथ ले गई। बताया जा रहा कर की चोरी मामले में व्यापारी के प्रतिष्ठान पर यह छापेमारी हुई थी। ईडी की छापेमारी के बाद अन्य व्यापारियों में हड़कंप रहा। गौरतलब है ईडी की टीमों में 12 अधिकारियों ने पूर्ण चंद छज्जू राम के प्रतिष्ठानों पर 15 घंटों से अधिक समय तक दस्तावेजों की जांच कर उन्हें खंगाला था।
यह था मामला
ईडी ने व्यापारी द्वारा आयकर विभाग के टैक्स में गड़बड़ी की आशंका में छापेमारी की थी। वहीं, जिस आढ़ती के यहां छापेमारी की। उसका एक साल्वेंट प्लांट, शैलर, आढ़त की दुकान और दो कोठियां है। ईडी की छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठान के बाद पुलिस का पहरा रहा था।
अलग-अलग गाड़ियों में पहुंचे थे अधिकारी
चीका में ईडी के अधिकारी अलग-अलग गाड़ियों में सुबह ही पहुंच गए थे। इसके बाद वे जांच पड़ताल करने के बाद शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे वापस लौटी।