
मौके पर जमा भीड़
– फोटो : अमर उजाला
कैथल के देवीगढ़ रोड पर एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। हत्या से पहले मृतक ने एक मकान में अपने साथियों के साथ शराब पी थी। बताया जा रहा है उसकी हत्या उसके साथियों से कोई मतभेद होने के बाद आपस में मारपीट के बाद की गई है। हालांकि अभी इन बातों को पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की जांच के बाद ही हत्या की पूरी वजह सामने आएगी।
इस घटना के बाद सिविल लाइन थाना से एसएचओ राजकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फारेसिंक और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के चचेरे भाई सेगा निवासी ने बताया कि उसका 37 वर्षीय भाई सुरेंद्र ई-रिक्शा चलाता है। सोमवार वह अपने गांव सेगा में घर नहीं गया। इसके बाद उसे परिवार के लोग उसने ढूंढने लगे। वह पिछले लंबे समय से शहर में ही ई-रिक्शा चलाता है।
इसलिए ही वह मंगलवार सुबह के समय शहर में जानकारी जुटाने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उसका शव देवीगढ़ रोड पर सड़क पर उसकी ई-रिक्शा में ही खून से लथ-पथ था। फिर पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। प्रवीन ने बताया कि उसके भाई सुरेंद्र के पास तीन बेटे हैं। प्रवीन ने कहा कि उसका भाई सुरेंद्र ने सोमवार को उसके एक साथी दीपक के मकान में शराब पी थी। ऐसे में उन्हें उस पर हत्या करने का शक है। वह अभी फरार चल रहा है।
अधिकारी के अनुसार
सिविल लाइन थाना के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि देवीगढ़ रोड पर सेगा निवासी 37 वर्षीय सुरेंद्र की हत्या हुई है। सुरेंद्र की हत्या जिस मकान में हुई है। वहां पर फारेसिंक और सीन ऑफ क्राइम की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। अभी तक हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिस साथी के मकान में मृतक ने शराब पी थी। वह अभी फरार है।