ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा की मौत के बाद गुस्से में छात्रा की मां ने शारदा यूनिवर्सिटी में BDS हेड ऑफ डिपार्टमेंट को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस ने बीच में आकर हेड ऑफ डिपार्टमेंट को गुस्साई भीड़ से बचाया. छात्रा की मां द्वारा मारे के थप्पड़ की वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता (Jyoti suicide case) है कि पहले छात्रा की मां ने हेड ऑफ डिपार्टमेंट को थप्पड़ जड़ा, फिर उसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों के भी हाथापाई की.

यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस ने उन्हें भीड़ से बचाने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोग हेड ऑफ डिपार्टमेंट से हाथापाई शुरू कर दी. पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Jyoti suicide case – वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा की मां और उसके प्रदर्शन कर रहे लोग हेड ऑफ डिपार्टमेंट बहस कर रहे हैं. मां कह रही है कि मेरी बेटी लाकर दो.
Share.
Exit mobile version