JP Nadda को फिर से एक बार BJP का नया National President चुन लिया गया है| आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने जेपी नड्डा को अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की |भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए सोमवार से नामाकंन दाखिल किए गए थे| वहीं नामाकंन दाखिल करने का आखिरी समय आज 12:30 बजे तक था| जेपी नड्डा को छोड़कर किसी और ने नामाकंन नहीं भरा और 2:30 बजे तक नाम वापसी का आखिरी समय था|

JP Nadda फिलहाल BJP के राज्यसभा सांसद है और वह आरएस एस के जरिए जमीनी स्तर पर भाजपा के लिए काम करते रहे है| जेपी नड्डा बीजेपी के 11 वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने है| नड्डा भाजपा के अध्यक्ष पद पर तीन साल तक रहेंगे| जेपी नड्डा के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली के बाद बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश , तमिलनाडु समेत कई बड़े राज्यों में पार्टी को जीत दिलाना सबसे बड़़ी चुनौती होगी|

Also Read – Madhya Pradesh: सोनू सूद से मदद मांग कर फंस गए BJP के विधायक

BJP New National President JP Nadda – पिछले साल खत्म हुआ था शाह का कार्यकाल

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यकाल पिछले साल खत्म हो गया था| लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकाल को बढ़ाया गया था| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ जेपी नड्डा के रिश्ते काफी नजदीकी बताए जाते है| मोदी जब हिमाचल के प्रभारी हुआ करते थे| तब से दोनों के बीच अच्छे समीकरण बताए जाते है| मोदी और जेपी नड्डा अशोक रोड स्थित बीजेपी के मुख्यालय में बने आउट हाउस में रहते थे| साल 2014 में मोदी सरकार के कार्यकाल में उन्होंने स्वास्थय मंत्रालय भी संभाला है|

Also Read – Bihar Election 2020 : CM पद के RJD दे रही महागठबंधन को धमकी

कई राज्यों के चुनाव प्रभारी रहे नड्डा

BJP New National President JP Nadda – नड्डा के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के प्रभारी और चुनाव प्रभारी रहे है| बीजेपी में उनका कद लगातार बढ़ता रहा| उन्हें बीजेपी की निर्णय लेने वाली सबसे बड़ी संस्था बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया| यही नहीं, वे बीजेपी के केंद्रीय इलेक्शन कमेटी के सदस्य भी बने| अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नड्डा को यूपी का जिम्मा सौंपा यहां पर उन्होंने गुजरात बीजेपी के नेता गोवर्धन झड़पिया के साथ काम किया और पार्टी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट और 64 सीटें दिलाईं|

Image Source: outlookhindi

Share.
Exit mobile version