मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद
फंसे प्रवासी मुंबई में मजदूरों की मदद कर फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) सुर्खियों में आए हैं| हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है| वहीं मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला ने सोनू सूद से रीवा सतना के मजदूरों को वापस मध्य प्रदेश लाने के लिए मदद मांगी है| जिसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा है|
बीजेपी विधायक ने सोनू सूद से मांगी मदद
बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ल ने ट्वीट कर लिखा ‘ सोनू सूद जी ये रीवा/सतना मप्र निवासी काफी दिनों से मुंबई में फंसे हुए हैं और अभी तक वापस नहीं पहुंच पाए हैं. कृपया इनको वापस लाने मे हमारी मदद करें’
‘मदद जरूर मिलेगी, MP आने पर पोहा खिलाना’
बीजेपी विधायक के ट्वीट पर अभिनेता (sonu sood) ने भी मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने जवाब में लिखा ‘Sir, अब कोई भई कहीं नहीं फंसेगा. आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर. कभी MP आया तो पोहा ज़रूर खिलाना’
दरअसल फिल्म अभिनेता (sonu sood) इस समय प्रवासी मजदूरों और अलग-अलग राज्यों मे फंसे लोगों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं| इसीलिए पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने उनसे मदद मांगी है| उन्होंने सोनू सूद को प्रवासी मजदूरों की पूरी लिस्ट भेज दी है. जिस पर उन्होंने मदद का अश्वासन दिया है|
राजेन्द्र शुक्ला ने सोनू सूद का दिया धन्यवाद
राजेन्द्र शुक्ला ने (sonu sood) को एक और ट्वीट किया और उनको धन्यवाद करते हुए लिखा कि ‘धन्यवाद सोनू सूद, विन्ध्य की पावन भूमि में आपका हमेशा स्वागत है. मुंबई में अभी बचे हुए 168 में से करीब 55 लोगों को भिजवा दिया गया है, करीब 113 लोग बचे हुए हैं जिन्हें सकुशलता से भिजवाने के लिए मैं आपको अग्रिम धन्यवाद व भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’
यह भी पढ़े:- navbharattimes.indiatimes.com
सतना मप्र निवासी काफी दिनों से मुंबई में फंसे हुए हैं
इसी को लेकर लांबा ने कहा कि आंखों पर यक़ीन नहीं होता कि जो खुद विधायक और पूर्व में मंत्री भी रहा, मध्यप्रदेश और देश में इन्हीं की सरकार है, सीएम और पीएम इन्हीं की पार्टी के हैं, महाराष्ट्र में भी इनके सांसद और विधायक हैं, फिर भी मदद सोनू सूद से मांग रहे हैं, थोड़ी भी शर्म हो तो इस्तीफ़ा देकर घर बैठ जाओ, बेहतर होगा।
बीजेपी विधायक के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा है| वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मध्य प्रदेश की कड़वी सच्चाई को उजागर करता राजेंद्र शुक्ल का यह ट्वीट| शिवराज जी देख लीजिए पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रीवा से भाजपा विधायक को आपकी सरकार पर भरोसा नहीं रहा तो उन्हें, फंसे प्रवासी मज़दूरों के लिए मज़बूरी में एक्टर सोनू सूद से मदद लेनी पड़ रही है’|
Image Source:- www.hindustantimes.com