जम्मू कश्मीर की चार राज्यसभा की सीटों पर चुनाव होने वाला हैं, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा ने रविवार को 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए अपनी जम्मू-कश्मीर (BJP’s masterstroke in J&K Rajya Sabha elections) इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा सहित तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया.
सतपाल शर्मा के दो अन्य उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन हैं. चुनाव आयोग ने चार सीटों के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं. विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को तीन सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि बीजेपी को एक सीट पर बढ़त हासिल है. लेकिन बीजेपी की नजर तीन सीटों पर हैं.