भोपाल: राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा कर (Jayawardhan Singh met to CM) मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया।
बैठक के दौरान जयवर्धन सिंह ने तीन प्रमुख मांगें रखीं
1: ग्राम धरनावदा में हाल ही में कुएँ में गिरी गाय को बचाने के प्रयास में पाँच ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी। विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन शहीद ग्रामीणों के परिवारों को सरकार विशेष सहायता और सम्मान प्रदान करे। इस पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूति व्यक्त करते हुए अतिरिक्त सहयोग का आश्वासन दिया।
2: गुना जिले में लंबे समय से धरने पर बैठे दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा। उन्होंने मांग की कि इन दिव्यांग साथियों की 10 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए, जिससे उन्हें न्याय मिल सके।
3: विधायक ने गुना जिले समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में लगातार बारिश और बाढ़ से हुई फसल क्षति की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया। उन्होंने प्रभावित किसानों के लिए त्वरित सर्वे, मुआवज़ा वितरण और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने की अपील की। विधायक जयवर्धन सिंह ने मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों को (Jayawardhan Singh met to CM) गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।