बिहार चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पुरी ठाकुर की पोती और आरसीपी सिंह (Jansuraj’s first list) की बेटी इनमें सबसे अहम हैं. कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉक्टर जागृति ठाकुर को मोरवा सीट से जनसुराज ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

डॉ. जागृति कर्पूरी के बड़े बेटे डॉ. वीरेंद्र ठाकुर की बेटी है और वह डॉक्टर हैं. जागृति ठाकुर जनसुराज में पहले से सक्रिय रहीं हैं. कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे उनकी पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह को नालंदा के आस्थावा से टिकट दिया गया है. आरसीपी सिंह जनसुराज के नेता हैं.

इसे भी पढ़ें – उम्मीदवारों की लिस्ट पर सस्पेंस खत्म? CEC की बैठक कब, BJP कब करेगी नामों का ऐलान?

जनसुराज की पहली लिस्ट में जाने-माने अधिवक्ता वाईवी गिरी को मांझी से टिकट मिला है. गोपालगंज के भोरे से प्रीति किन्नर को टिकट दिया है. किसी किन्नर को किसी भी बड़ी पार्टी ने कभी टिकट देने की जहमत नहीं उठाई. कयास लगाए जा रहे थे कि प्रशांत किशोर खुद करगहर से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन करगहर सीट से भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है.

Jansuraj’s first list – इस बार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से पवन सिंह, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह में चुनाव लड़ने की होड़ लगी है. प्रशांत किशोर हमेशा कहते रहे हैं कि पढ़े लिखे योग्य उम्मीदवार अगर चुनाव लड़ेंगे और विधायक बनेंगे तो बदलाव आएगा. ऐसे में PK ने अपनी 51 की पहली सूची में ही कई प्रोफेसर और डॉक्टर को टिकट दिया है. जैसे प्रो. केसी सिन्हा को पटना के कुम्हरार से मैदान में उतारा है.

Share.
Exit mobile version