रविवार को भारतीय रेलवे ने संगलदान से रियासी तक पहली ट्रायल ट्रेन चलाई है, जो दुनिया के सबसे ऊँचे चिनाब रेल ब्रिज से गुजरी। बता दें जम्मू-कश्मीर का ये ब्रिज चेनाब नदी से 109 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है, चिनाब रेल ब्रिज पैरिस के मशहूर एफिल टॉवर से भी करीब 35 मीटर ऊँचा है। इस रेल लिंक से अगले 4-5 महीनों में कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ दिया जाएगा, जिससे वहां सफर करना और भी आसान हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

रेल मंत्री ने की सफल ट्रायल की घोषणा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इस सफलता की घोषणा की। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) की ये परियोजना 272 किलोमीटर लंबी है, जिसके पहले 209 किलोमीटर चालू हो चुके हैं। इस बीच, कुछ ही दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 21 जून यानि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर जाएंगे। रेलवे सुरक्षा बोर्ड CRS महीने के अंत में इस संगलदान-रियासी सेक्शन की दो दिवसीय जांच करेंगे। हाल ही में रियासी एक आतंकवादी हमले के कारण चर्चा में था, हमले के बाद से ही रियासी और आस पास की जगहों पर स्थानीय प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा रखी है।

Share.
Exit mobile version