यूपी के जालौन जिले के कोंच कस्बे में 15 मई को दिनदहाड़े नवीन ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था. इस मामले में पुलिस की बदमाशों से दो मुठभेड़ हो चुकी है. सोमवार (Jalaun Robbery Case) रात को भी डकैती में शामिल तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. वहीं डकैती के 24 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़ में दो और बदमाशों को पकड़ लिया, जिसमें से एक घायल हुआ, जबकि दूसरे ने खुद ही स्वंय को पुलिस के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें – कानपुर में CM योगी की सुरक्षा में चूक, गलत हेलीपैड पर लैंड हुआ हेलिकॉप्टर

Jalaun Robbery Case – दरअसल, कोंच कोतवाली, कैलिया थाना और एसओजी की संयुक्त टीम को पुख्ता जानकारी मिली कि डकैती कांड में शामिल फरार बदमाश किसी अन्य वारदात की फिराक में हैं और क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जुझारपुरा से हिंगुटा जाने वाली नहर पट्टी के पास इलाके की घेराबंदी की. जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश, गोलू उर्फ अजय कुशवाहा (निवासी कैलिया), पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

तमंचे, कारतूस, बाइक और आभूषण बरामद

वहीं, दूसरे बदमाश रामू कुशवाहा (निवासी कैलिया) ने पुलिस की सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर के डर से खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा और सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरी कार्रवाई की समीक्षा की. पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं, जो डकैती में प्रयुक्त या लूटे गए माल का हिस्सा थे.

Share.
Exit mobile version