यूपी के जालौन जिले के कोंच कस्बे में 15 मई को दिनदहाड़े नवीन ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था. इस मामले में पुलिस की बदमाशों से दो मुठभेड़ हो चुकी है. सोमवार (Jalaun Robbery Case) रात को भी डकैती में शामिल तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. वहीं डकैती के 24 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़ में दो और बदमाशों को पकड़ लिया, जिसमें से एक घायल हुआ, जबकि दूसरे ने खुद ही स्वंय को पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें – कानपुर में CM योगी की सुरक्षा में चूक, गलत हेलीपैड पर लैंड हुआ हेलिकॉप्टर
Jalaun Robbery Case – दरअसल, कोंच कोतवाली, कैलिया थाना और एसओजी की संयुक्त टीम को पुख्ता जानकारी मिली कि डकैती कांड में शामिल फरार बदमाश किसी अन्य वारदात की फिराक में हैं और क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जुझारपुरा से हिंगुटा जाने वाली नहर पट्टी के पास इलाके की घेराबंदी की. जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश, गोलू उर्फ अजय कुशवाहा (निवासी कैलिया), पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
