उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से लगातार बवाल की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही हैं. अभी छात्राओं का बवाल खत्म भी नहीं हुआ था कि एक नया बवाल सामने आ गया है. अब बिड़ला हॉस्टल के छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों के बीच बवाल हुआ. छात्रों ने बताया कि बिड़ला हॉस्टल के कुछ छात्र हॉस्टल के मेन गेट पर खड़े होकर बात कर रहे थे कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें आपत्तिजनक तरीके से अंदर जाने को कहा. यहीं से दोनों तरफ से बहस शुरू हुई, लेकिन फिर छात्र हॉस्टल में चले गए.
इसके बाद सुरक्षा कर्मी फिर पहुंचे और आपत्तिजनक बातें कहने लगे और दो छात्र, जो उस समय हॉस्टल से बाहर जा रहे थे. उनको डंडे से मार दिया. यहीं से मामला बिगड़ गया और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया. रात 12 बजे प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने भेलूपुर एसीपी को जानकारी दी कि बिड़ला के छात्रों और सुरक्षा कर्मियों में समस्या पैदा हो गई है. स्थिति खराब हो गई है और तुरंत फोर्स की जरूरत है.