बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रहा है। खबर यह है कि भारत, पाकिस्तान में पनाह लिए अपने दुश्मनों का सफाया कर रहा है। बता दें कि भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के लिए पाकिस्तान दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में छिपे हुए आतंकियों की एक-एक करके हत्या होती जा रही है।
इसे भी पढ़ें – “पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे”, विदेशी मीडिया के दावे पर राजनाथ सिंह का दो टूक जवाब
पाकिस्तान का आरोप भारत कर रहा हत्याएं
पाकिस्तान कह रहा है कि ये हत्याएं भारत करा रहा है। भारत कह रहा है कि ये उसका तरीका नहीं है। दरअसल ब्रिटेन के एक अखबार द गार्जियन ने एक खबर छापी है, जिसमें पाकिस्तान में 20 आतंकियों की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकियों को खत्म करने की रणनीति के तहत हत्याएं की गईं। 2019 पुलवामा आतंकी हमले के बाद हमले की शुरुआत हुई है।
इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, मदरसों में पढ़ाई से जुड़ा है मामला
2020 से अबतक 20 आतंकियों की हत्या करवाई गई। टारगेटेड किलिंग में भारतीय जासूसों का हाथ बताया गया। पाकिस्तानियों-अफगानियों को पैसे देकर हत्या करवाई गई। हालांकि भारत का विदेश मंत्रालय इन दावों को खारिज कर चुका है। विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि टारगेटेड किलिंग करना भारत की पॉलिसी नहीं है।