नई दिल्ली/देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने सोमवार को यहां प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर राज्य (Invitation To Char Dham Yatra) को दी जा रही केंद्रीय सहायता के लिए उनका आभार जताया और श्री मोदी को चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्री मोदी को बताया कि जोशीमठ भूस्खलन एवं भू-धंसाव के लिए ढाई हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड : मसूरी-देहरादून मार्ग पर रोडवेज बस खाई में गिरी, दो की मौत 38 घायल
राज्य में पीएमजीएसवाई के तहत 473 कार्य बाकी रह गये हैं और उनको अगले साल मार्च तक की अनुमति देने, पिथौरागढ़ से हवाई सेवाओं का संचालन करने, हरिद्वार से वाराणसी के लिए वन्दे भारत रेल सेवा शुरू करने और जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से पारित कराने का आग्रह
किया। उन्होंने श्री मोदी को बताया कि राज्य सरकार की मडुवा की खरीद करने तथा झंगोरा की खीर मिड डे मील में शामिल करने की भी योजना है।
Invitation To Char Dham Yatra – श्री धामी ने श्री मोदी से करीब एक घंटे तक बातचीत की और राज्य की विभिन्न योजनाओं की उन्हें जानकारी दी। उन्होंने जमरानी बांध परियोजना को केंद्र की स्वीकृति देने तथा राज्य को मिल रही विभिन्न परियोजनाओं एवं पूंजीगत योजनाओं के लिए विशेष सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को चार धाम यात्रा के साथ ही कैलाश मानसरोवर एवं लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम आने का भी न्यौता दिया।
इसे भी पढ़ें – बाबा रामदेव के सानिध्य में 100 युवाओं ने ली सन्यास की दीक्षा, समाज सेवा का लिया संकल्प
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चमोली जिले के जोशीमठ पिछले दिनों हुए भूधंसाव से प्रभावित लोगों के राहत और विस्थापन कार्यों की भी जानकारी दी और भूस्खलन एवं भू-धंसाव से जुड़े कार्यों के लिए 2942.99 करोड़ रुपए के पैकेज देने की आवश्यकता भी जताई। उनका कहना था कि इस पैकेज से प्रभावितों को अस्थाई राहत देने के साथ ही स्थायी पुनर्वास, भूमि अधिग्रहण तथा अवसंरचनाओं की मरम्मत का काम किया जाएगा।