MSP पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, किसान आंदोलन को देखते हुए अब राजस्थान में भी हरियाणा और पंजाब से लगती सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा भी प्रभावित हुई है.
24 घंटे के लिए कई जिलों में इंटरनेट बंद
बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिलों में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट निलंबित कर दिया गया है और सीमाएं सील कर दी गई हैं।
इसे भी पढ़ें – राजस्थान के स्कूलों में होगा हिजाब बैन, तैयारी में जुटी सरकार
उन्होंने बताया, ‘‘सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में सीमाओं पर दस नाके स्थापित किए गए हैं।’’ अधिकारी ने रतनपुरा सीमा का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी बात की और जरूरी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सीमाएं सील कर दी गई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘श्रीगंगानगर में साधुवाली को छोड़कर शेष क्षेत्र में कोई किसान नहीं है। साधुवाली में लगभग 200 किसानों के इकट्ठा होने की उम्मीद है और वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।’’