India vs England Test: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से हो गई। पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट का पहला दिन था। टाॅस मेहमान टीम के पक्ष में रहा। कप्तान जो रूट ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। इंग्लिश टीम ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 263 रन बना लिए। इस समय क्रीज पर जो रूट 128 रन बनाकर डटे हुए हैं।
रूट ने जमाएं पांव, जड़ा शतक
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे इंग्लिश कप्तान जो रूट ने शानदार शतक लगाया। मैच के पहले दिन रूट ने सेंचुरी पूरी की। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज श्रीलंका दौरे से फाॅर्म में है। जहां उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था। अब भारत के खिलाफ भी रूट ने उन्होंने वही फाॅर्म को जारी रखा। रूट का साथ डाॅम सिबली ने दिया जिन्होंने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की।
बर्न्स के रूप में लगा पहला झटका
India vs England Test: इंग्लैंड को पहला झटका रोरी बर्न्स के रूप में लगा। काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे बर्न्स का शिकार आर अश्विन ने किया। अश्विन ने बर्न्स को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। बर्न्स 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
डाॅम सिबली, रोरी बर्न्स, डान लाॅरेंस, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, डाॅम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।
इसे भी पढ़े: तीन महीने में ही मंगल पर पहुंच जाएगा इंसान अब NASA कर रहा न्यूक्लियर रॉकेट पर काम
22 साल से चेपक में नहीं हारी इंडिया
India vs England Test: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2001 से चेपक में जीत रही है। भारत को आखिरी टेस्ट हार 1999 में मिली थी जब पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 12 रन से हरा दिया था। उसके बाद 2001 में जब से कंगारु भारत खेलने आए, टीम इंडिया को इस मैदान पर जीत का ऐसा स्वाद लगा कि जो भी मुकाबला यहां खेला गया, भारतीय रणबांकुरे जीत का सेहरा बांधकर ही लौटे। 2002 में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, इसके बाद 2004 में कंगारुओं से ड्रा किया, फिर अफ्रीकी टीम ने भी ड्रा खेला। उसके बाद 2008 में इंग्लैंड, 2013 में ऑस्ट्रेलिया और 2016 में इंग्लैंड को मात दी।
इसे भी पढ़े: India v England: first Test, day four – live!


