भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर में होना है. इस टूर्नामेंट में अब केवल तीन महीने ही बाकी हैं, लेकिन इसके बावजूद इस टूर्नामेंट पर संशय के बादल छाए हुए हैं. अगर ये टूर्नामेंट सितंबर में नहीं होता है तो इसके बाद इसका होना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि इसके बाद सभी टीमों के शेड्यूल पहले (BCCI News) ही बहुत टाइट हैं.
BCCI News – इस दौरान एशिया कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी ने एक पोस्टर रिलीज कर दिया, जिसमें भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के कप्तानों को दिखाया गया, लेकिन इस पोस्टर से पाकिस्तान गायब है. इसके बाद बवाल मचा हुआ है. अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एशिया कप 2025 को लेकर भारत सरकार से बात कर सकता है. सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही BCCI आगे कोई फैसला लेगी कि भारत कब और कहां पाकिस्तान से मैच खेल सकता है.
एशिया कप 2025 में क्या होने वाला है?
ये टूर्नामेंट सितंबर में भारत में होने वाला है. पाकिस्तान अपने मैच कोलंबो या दुबई में खेल सकता है, लेकिन BCCI ने अभी तक श्रीलंका क्रिकेट या अमीरात क्रिकेट बोर्ड से पाकिस्तान के मैचों की मेजबानी की संभावना पर बातचीत नहीं की है, जबकि अक्टूबर में भारत ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगा. इसकी मेजबानी भी भारत ही कर रहा है और पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे.
टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप
BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि मैचों के बहिष्कार के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. हम ICC आयोजनों में पाकिस्तान के साथ खेलते हैं और अगर हमारी सरकार कुछ नहीं कहती है तो ये आगे भी जारी रहेगा. एशिया कप के लिए हमें आने वाले दिनों में पता चल जाएगा. भारत इस समय एशिया कप का चैंपियन है और इस बार एशिया कप 2025 फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टी20 प्रारूप में खेला जाएगा.