भारत और पाकिस्तान के बीच 7 से 10 मई तक सैन्य तनाव चला. इस लड़ाई में भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ा. तनाव ने नई दिल्ली को पाकिस्तान पर अपनी रणनीतिक श्रेष्ठता स्थापित करने में (leader of new era war) मदद की. पाकिस्तान को पिटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अपने संबोधन के दौरान इस्लामाबाद को यह स्पष्ट कर दिया कि नई दिल्ली किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगी.
पीएम मोदी की पाकिस्तान को ये चेतावनी हाई टेक वारफेयर एरा में पाकिस्तान की क्षमता के मुकाबले रणनीतिक लाभ के भारत के विश्वास पर आधारित थी. पीएम मोदी का मैसेज साफ था. भारत परमाणु ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक हमले करेगा. यह दावा भारत के सटीक हमले और पाकिस्तान के जवाबी हमले को नाकाम करने पर आधारित था.
4 दिन तक चले इस तनाव में भारत ने पाकिस्तान के कई अहम एयरबेस को तबाह किया. वहीं, उसने पाकिस्तान के कई ड्रोन अटैक को नाकाम किया. प्रधानमंत्री ने जब कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के प्रति हमारी प्रतिक्रिया में एक नया आयाम जोड़ा है, तो इसके पीछे एक कारण था. भारत ने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया था और नए युग के युद्ध में भी अपनी श्रेष्ठता साबित की.
leader of new era war – प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की विश्वसनीयता भी साबित हुई. आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के युद्ध में मेड इन इंडिया रक्षा उपकरणों का समय आ गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत ने न केवल पाकिस्तान में घुसकर हमला किया, बल्कि नए युग के एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के हमले को नाकाम भी किया. रिपोर्ट में आकाशतीर और एस 400 का जिक्र किया गया है.