उत्तर प्रदेश के अयोध्या के गौरी शंकर पैलेस होमस्टे में एक युवक और युवती की लाश मिली है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई. युवक और युवती प्रेमी जोड़ा बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान देवरिया के रहने वाले आयुष कुमार और बाराबंकी के दरियाबाद विधान सभा (bloody game) की अरोमा के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक आयुष ने पहले अपनी प्रेमिका अरोमा के सिर पर गोली मारी. फिर खुद अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उस समय हुई. जब होमस्टे के कर्मचारियों ने चाय के लिए उन्हें शाम को नॉक किया गया. बहुत देर तक नॉक करने के बाद जब गेट नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में गेट तोड़ा तो युवक और युवती की खून से लथपथ लाश मिली. पुलिस के मुताबिक कमरे में एक अवैध असला और दो कारतूस भी मिले हैं. दोनों के सिर में गोली लगी है और दोनों प्रेमी-प्रेमिका है.
bloody game – एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि गौरी शंकर पैलेस में युवक युवती रुके थे. होटल ने जानकारी दी की अंदर से कमरा बंद है और खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुल रहा है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी के बीच दरवाजा खोला. दोनों पर गन शॉट इंजरी मिली है. एसपी सिटी के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि दोनों ने खुद को गोली मारी है.