उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से पति पत्नी और वो यानी प्रेमी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेबस पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. फिर अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा भी कर दिया. पत्नी को कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद पर (wife was romancing with boyfriend) अड़ी रही. अंत में थक हार कर और अपने साथ होने वाली किसी अनहोनी से बचने के लिए आखिरकार खुद पति ने ही अपनी पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से करवा दी.
पति पत्नी दोनों ने एक समझौता नामा लिखा और उस पर रिश्तेदारों के हस्ताक्षर हुए, जिसमें लिखा था कि मैं पति अपनी मर्जी से और पत्नी अपनी मर्जी से हम दोनों की सहमति से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा रहा हूं और आज के बाद हम दोनों का कोई रिश्ता नहीं है. अब हम दोनों ही अलग अलग रहेंगे और मेरी पत्नी अपने प्रेमी से शादी करके उसके साथ रहेगी. ये आपसी सहमति की लिखा पढ़ी का एक कागज पत्नी ने अपने पास रख लिया और एक कागज पति ने अपने पास रखा.
wife was romancing with boyfriend – ये अजीबो गरीब मामला शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव रामनगर का है, यहां के रहने वाले मनोज की शादी करीब 15 साल पहले पीलीभीत जिले की रहने वाली रूबी के साथ हुई थी. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है. कुछ महीने पहले पत्नी रूबी का संपर्क पड़ोस के गांव में रहने वाले कौशल नाम के युवक से हुआ, जोकि धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया.
प्रेमी संग पत्नी को देख बौखला गया पति
पति मनोज को जब इस रिश्ते का पता चला तो उसने रूबी को डांटकर चेतावनी दी और घर-परिवार पर ध्यान देने को कहा. कुछ दिनों तक सब सामान्य रहा. लेकिन एक दिन पति के बाहर होने पर पत्नी रूबी ने अपने प्रेमी कौशल को घर बुला लिया. तभी अचानक मनोज लौट आया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में एक साथ देख गुस्से से भर गया. इसके बाद पति मनोज ने अपनी पत्नी रूबी की शादी उसके प्रेमी कौशल से करा दी. फिर रूबी को उसके प्रेमी के साथ वहां से विदा कर दिया.