10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.राजस्थान सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/अधीनस्थ (recruitment for 53749 posts of group D) विभागों के लिए ग्रुप डी/ग्रेड 4 सेवा पदों पर भर्तियों के लिए आज, 21 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रुप डी के कुल 53749 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
recruitment for 53749 posts of group D – अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए डाक या अन्य आफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन नहीं करना है. कैंडिडेट अप्लाई करने से पहले चयन बोर्ड की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन को जरूर पढ़े. आइए जानते हैं कि आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.
क्या होनी चाहिए योग्यता?
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 450 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है. फीस ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए लाॅगिन टैब पर क्लिक करें.
- अब यहां रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
कैसे होगा चयन और कितनी मिलेगी सैलरी?
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. परीक्षा में कुल 200 नंबरों के 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और समय दो घंटे का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काटे जाएंगे. चयनित अभ्यर्थी को 18,000- 56,900 रुपए के बीच प्रति माह सैलरी दी जाएगी. अभ्यर्थी को मासिक वेतन के साथ-साथ भविष्य निधि, महंगाई भत्ता आदि सुविधाएं भी दी जाएंगी.