टांडा उड़मुड़ : पंजाब में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने अपनी बहन पर जानलेवा हमला कर दिया। अपनी मर्जी से शादी करने वाली एक लड़की को उसके ही परिजनों द्वारा जान से मारने की नीयत से बेरहमी से जानलेवा हमला करके बेट क्षेत्र के गांव राडा में फेंक दिया। यह मामला आज सुबह करीब 5 बजे (terrible consequences of love marriage) उस समय आया जब गांव राडा में एक धार्मिक स्थल के पास उसी गांव के पंचायत सदस्य ने विवाहिता को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखकर गांव के सरपंच और बस्ती बोहरा पुलिस चौकी को भी सूचना दी।
इसके बाद चौकी प्रभारी राजेश कुमार की टीम ने लड़की को गंभीर रूप से घायल अवस्था में टांडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायल अवस्था के कारण लड़की कुछ बोल नहीं पा रही थी, इस दौरान उसने बताया कि उसके भाई और चाचा ने उसे जान से मारने की नीयत से बेरहमी से हमला करके सुबह फेंक दिया। घायल युवती की पहचान मनप्रीत कौर पुत्री रशपाल सिंह निवासी गांव अब्दाल, थाना कथू, नंगल, जिला अमृतसर के रूप में हुई है।
terrible consequences of love marriage – इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी टांडा दविंदर सिंह बाजवा, एसएचओ टांडा गुरजिंदरजीत सिंह नागरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी टांडा दविंदर सिंह बाजवा ने बताया कि लिखित निर्देश के अनुसार टांडा पुलिस ने विवाहिता के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की आगे की जांच के लिए उसके परिजनों को बुलाया गया है। इसके बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी।