विधानसभा चुनाव होने हैं बिहार में. लेकिन चुनावी जंग छिड़ गई है राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच. कांग्रेस नेता ने अपने तेवर को सख्त करते हुए कहा है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की हमारी सरकार बनी तो ‘वोट चोरी’ को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) और दोनों अन्य चुनाव आयुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनका (election commission who could not say) यह भी कहना है कि ‘वोट चोरी’ के जरिये भारत माता पर हमला किया जा रहा है.
राहुल गांधी पहले बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रकिया के खिलाफ लगातार आक्रामक तेवर अपनाए हुए थे, और अब ‘वोट चोरी’ को लेकर वह चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. वह लगातार हमले कर रहे हैं. ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने के बाद अब वह बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं. 16 दिनों की यह यात्रा 20 जिलों में निकाली जाएगी और 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस यात्रा में राहुल अकेले नहीं हैं और उनके साथ विपक्ष के कई नेता भी शामिल हैं.