सागर जिले के बीना में सरपंच की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार शाम देवल पंचायत के सरपंच लाखन सिंह यादव की कार से टक्कर मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात बीना-भानगढ़ थाना क्षेत्र के भानगढ़ रोड पर हुई। जानकारी के मुताबिक, सरपंच लाखन सिंह बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी कार में सवार (Dreaded incident in mp) आरोपी सुरेंद्र यादव और शोवरन यादव ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही सरपंच सड़क पर गिर पड़े और कार उन्हें घसीटते हुए ले गई, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की शिकायत फरियादी प्रमोद यादव ने दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी बीजेपी से जुड़े हुए हैं और बीना की विधायक निर्मला सप्रे के करीबी माने जाते हैं।

Dreaded incident in mp – चर्चा यह भी है कि देवल पंचायत में गौशाला के लिए जमीन स्वीकृत हुई थी, उसी कब्जे को लेकर सरपंच और आरोपियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कहा जा रहा है कि इस स्वीकृति में विधायक की भूमिका रही थी, इसी वजह से अब उन पर भी सवाल उठ रहे हैं।फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। हालांकि, अधिकारी अभी इस विवाद पर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Share.
Exit mobile version