बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे एक सरकारी शिक्षक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शिक्षक की पहचान कुशेश्वरस्थान पूर्वी उत्क्रमित उच्च विद्यालय अदलपुर के शिक्षक रामाश्रय यादव के रूप में हुई है. अपराधियों ने शिक्षक के सिर पर गोली मार दी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है. स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. शिक्षक की हत्या की सूचना मिलते ही (BPSC Teacher Was Shot Dead) कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – वक्फ बिल पर बीजेपी के साथ नीतीश कुमार, क्या सेक्युलर पॉलिटिक्स से कर लिया किनारा?
जानकारी के अनुसार, आज सुबह मृतक शिक्षक दरभंगा जिला के बहेड़ा गांव से अपने स्कूल की तरफ बुलेट से जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने घेरकर सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. हत्या की खबर से शिक्षकों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष है. इस सम्बंध में मौके पर मौजूद शिक्षक स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
शिक्षक की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, स्कूल जा रहे एक शिक्षक की दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक शिक्षक की पहचान कुशेश्वरस्थान पूर्वी उत्क्रमित उच्च विद्यालय अदलपुर के शिक्षक रामाश्रय यादव के रूप में की गई है. अपराधियों ने शिक्षक के सिर पर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शिक्षक की हत्या की सूचना मिलते कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
BPSC Teacher Was Shot Dead – पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक शिक्षक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. घटना पर पहुंची पुलिस टीम ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. हम जल्द ही अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा लेंगे.