छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था। हादसे के बाद जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते (young man died after falling from a train) में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के गरौठा का रहने वाला 48 वर्षीय सुराज पुत्र रज्जब खान ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। करीब 15 दिन पहले उसकी पत्नी नजमा, उत्तरप्रदेश के बांदा शहर से लापता हो गई थी।
सोमवार को सुरज पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए बांदा जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद शाम करीब 4 बजे हरपालपुर के पास वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। रेल्वे कर्मचारियों ने उसे घायल अवस्था में हरपालपुर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उसे पहले नौगांव और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में सुराज ने दम तोड़ दिया। रेलवे कर्मचारी प्रशांत यादव ने सुरज के छोटे भाई सुलेमान और हरपालपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।
young man died after falling from a train – जिसके बाद परिजन छतरपुर पहुंचे। मंगलवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि हरपालपुर स्टेशन के समीप रेल्वे ट्रैक पर युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला था, इलाज के लिए जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।