बिहार में कांग्रेस के नेतृत्व में शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का आज आठवां दिन है. राहुल गांधी रविवार को कटिहार में यात्रा करने के बाद पूर्णिया पहुंचे. पूर्णिया से शुरू हुई इस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक (Rahul Gandhi drives bike) अलग अंदाज में नजर आए. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और उनके समर्थक बाइक चलाते हुए दिखे.
Rahul Gandhi drives bike – इसी दौरान एक युवक भीड़ से निकलकर राहुल गांधी के पास आता है और उन्हें छूने की कोशिश करता है. उसी वक्त एक सुरक्षाकर्मी मोटर साइकिल से उतरकर उस युवक को थप्पड़ मार कर अलग कर देता है, हालांकि इस दौरान यात्रा जारी रहती है.
इसे भी पढ़ें – काली पांडेय : बिहार का वो ‘रॉबिन हुड’ सांसद जिसे शहाबुद्दीन मानता था अपना गुरु