नई दिल्ली : महापौर (मेयर) डॉ. शैली ओबरॉय ने दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा अपनी कार्यशैली में सुधार करें (Improve Working Style) क्योंकि कोई भी लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी अपने कार्यो में पारदर्शिता लाते हुए सुधार नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएग। दरअसल सोमवार को महापौर ने शहरी सदर पहाडग़ंज जोन के पार्षदों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों व पार्षदों को संवाद की कमी को खत्म करने और एक-दूसरे का सहयोग करने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें – 100 से ज्यादा कारों की चोरी का खुलासा, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
Improve Working Style – मेयर ने कहा कि पार्षंदों के साथ उपायुक्त निगम वार्डों का दौरा करें। इसके बाद क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें। महापौर ने कह कि कुछ अधिकारियों की शिकायतें हर वार्ड से आ रही हैं। अगर उनकी कार्यशैली में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान मेयर ने जोन की नागरिक समस्याओं और विकास कार्यों का जायजा लिया। मेयर ने जोन की स्वच्छता व्यवस्था, बुनियादी ढांचे और स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं, सामुदायिक केंद्रों, पार्कों, एफसीटीएस, नालों की सफाई की स्थिति की समीक्षा की।
इसे भी पढ़ें – AAP ने मनीष सिसोदिया के प्रति दिखाई एकजुटता, भाजपा कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
बैठक में पाषज़्दों ने कुछ पार्कों की चारदीवारी व मरम्मत की आवश्यकता, बाजारों में अवैध अतिक्रमण, ऑटो टिपर्स की भारी कमी, अवैध पार्किंग, आवारा पशुओं की समस्या आदि के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही पार्षदों ने शिक्षकों, पशु पकडऩे वालों, पर्यावरण सहायकों और मालियों सहित अन्य कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया। मेयर ने कहा कि बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों पर त्वरित कारज़्वाई की जाए। इसके अलावा उपायुक्त को क्षेत्र के पाषज़्दों के साथ नियमित रूप से बैठक करें।